शहर के प्रताप टॉकीज चौक पर मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व और विजय दिवस पर सोमवार को पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई। नन्हें आर्यन नेमा ने देशभक्ति गीत गाया। वहीं, राजेश्वरी ने कविता पाठ किया। एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि 16 दिसंबर 1971 को युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को बैंड प्रदर्शन के माध्यम से भावभीनी श्रद्वांजलि दी गई। आज ही का दिन वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत का प्रतीक है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता में देश प्रेम एवं राष्ट्रीय भावना का संचार करना है। पुलिस कर्मियों के साथ बच्चों ने भी दी प्रस्तुति आयोजन के दौरान ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल महेश शर्मा, राजू रई ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। नन्हें आर्यन नेमा ने भी अपनी मधुर आवाज और राजेश्वरी मालवीया ने वीर शहीदों को लेकर वीररस से ओतप्रोत कविता पाठ किया। ये रहे मौजूद कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, नपाध्यक्ष अध्यक्ष भारती कमेड़िया, कलेक्टर आदित्य सिंह, एसपी अभिनव चौकसे, जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया, एएसपी आरडी प्रजापति, राजेश्वरी महोबिया, एसडीओपी अर्चना शर्मा, डीएसपी सुनील लाटा, अरुणा सिंह, सिटी कोतवाली टीआई प्रहलाद सिंह मर्सकोल, सिविल लाइन प्रभारी एसएस चौहान, यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश, आरआई रजनी गुर्जर एवं अन्य पुलिस स्टॉफ सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। सर्व ब्राह्मण समाज संगठन के सदस्यों ने बैंड दल का पुष्प माला से सम्मान किया।