चार दिनो से पेयजल सप्लाई बंद ठंड में भी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग
कोतमा। नगर के वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा कॉलोनी में पिछले 4 दिनों से पेयजल की सप्लाई नहीं होने से श्रम वीरों का परिवार ठंड मे भी पानी की समस्या से जूझ रहा है। कोल प्रबंधन के द्वारा श्रमवीर कॉलोनी में पेयजल की व्यवस्था करने में नकारा साबित होता दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद कोतमा के वार्ड क्रमांक 12 गोविंद कालोनी मैं जहां 500 से ज्यादा श्रमवीरों का परिवार निवास करता है और उसे कॉलोनी की व्यवस्था की जिम्मेदारी कोल प्रबंधन की है। कोयला खदान होने के कारण कॉलोनी में हैंड पंप भी सफल नहीं है जिसके कारण पाइपलाइन के माध्यम से फिल्टर प्लांट से कोल प्रबंधन के द्वारा पेयजल की सप्लाई की जाती है बताया जा रहा है कि 12 दिसंबर से कॉलोनी में पेयजल की सप्लाई नहीं होने के कारण श्रम वीरों का परिवार पीने के पानी के लिए एवं उपयोग के लिए इधर-उधर परेशान होता नजर आ रहा है । कोल प्रबंधन के द्वारा टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई कराई जा रहीं है वो भी आधे से ज्यादा घरों तक नही पहुंच रहा। ठ टाइप में अधिकारियों के कॉलोनी में वितरण कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। परेशान होकर श्रम वीरों का परिवार वार्ड पार्षद मीना सिंह के पास पहुंचकर आप बीती सुनाई तब वार्ड पार्षद के द्वारा नगर पालिका से पानी का टैंकर मंगा कर शनिवार से श्रम बीरो के कॉलोनी में पेयजल की सुविधा मुहैया करा रहा है। यह है समस्या – बताया जा रहा है कि नगर के वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा कॉलोनी में कोल प्रबंधन के द्वारा पेज सप्लाई के लिए पेयजल संयंत्र स्थापित किया हुआ है और केवई नदी से पाइपलाइन के माध्यम से फिल्टर प्लांट में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करता है । 12 दिसंबर को केवई नदी से फिल्टर प्लांट तक में पाइपलाइन बिछाई गई है वह पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिसके कारण पेयजल सप्लाई की आपूर्ति बाधित हो गई । जिसके कारण श्रम वीरों के परिवार को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है । लेकिन कालरी प्रबंधन की उदासीनता का खामियाजा श्रम वीरों के परिवार को भुगतना पड़ रहा है । परिवार की महिलाएं एवं बच्चे पानी के लिए लाईन लगाते देखे जा सकते है।