दमोह में कीर्ति स्तंभ चौराहे पर सोमवार शाम करीब 5:00 बजे पुलिस बैंड के द्वारा राष्ट्रीय गीतों की धुन पर प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी विशेष रूप से मौजूद थे। एसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप प्रदेश के प्रत्येक जिले के लिए बैंड टीम स्वीकृत की गई है। सागर के दसवीं बटालियन की एक बैंड टीम दमोह भी पहुंची है। 16 दिसंबर यानी आज सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में प्रमुख चौराहे पर टीम द्वारा बैंड धुनों की प्रस्तुति दी जानी थी। इसी क्रम में दमोह में आयोजन किया गया है। पुलिस बैंड के द्वारा राष्ट्रीय गीतों की धुनों को बजाया गया। करीब एक घंटे तक कार्यक्रम चला। जिसमें देशभक्ति से जुड़े गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी, ताकि लोगों के मन में भी देशभक्त के प्रति एक भावना जागे। उन्होंने कहा कि दमोह पुलिस बल के भी कुछ आरक्षकों को बैंड बजाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।