लुधियाना | बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने सोमवार को एक आपराधिक मामले में अपनी गवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी। इस मामले में एक मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी से जुड़ा फ्रॉड है, जिसमें अभिनेता ने आरोपों से इनकार किया है। सोनू सूद ने अदालत में कहा वह किसी भी तरह से आरोपी के साथ जुड़े नहीं हैं और न ही वह इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें यह तक नहीं पता कि उन्हें गवाह क्यों बनाया गया। गौरतलब है कि सोनू सूद को बार-बार अदालत में बुलाने के बावजूद वह लुधियाना नहीं पहुंचे, जिससे अदालत ने गवाही देने के लिए अभिनेता के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने के आदेश दिए थे। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी, लेकिन इस बार सोनू सूद को गवाही के लिए नहीं बुलाया जाएगा।{शेष पेज 2 पर