जल्द शुरू होगा निर्माण:हीरापुर और बंगाली चौक पर बनेंगे दो फ्लाईओवर, टेंडर जारी, जाम से रोज एक लाख रहवासियों को मिलेगी राहत

कबीरनगर, हीरापुर और बंगाली चौक पर बनने वाले फ्लाईओवर के प्लान में बदलाव किया गया है। पीडब्ल्यूडी अब हीरापुर चौक और बंगाली चौक पर अलग-अलग फ्लाईओवर बनाएगा। फ्लाईओवर 6 लेन होगा। इसमें 3 लेन से गाड़ियां आना और जाना कर सकेंगी। टाटीबंध की तरफ से आने वाले यात्री बंगाली चौक के पहले फ्लाई ओवर पर चढ़ेंगे। फिर हीरापुर चौक से होते हुए सीधे बिलासपुर हाइवे की तरफ आगे निकल जाएंगे। पीडब्ल्यूडी ने फ्लाई ओवर बनाने के लिए दोनों जगहों पर फाइनल सर्वे कर लिया है। मिट्टी की जांच भी पूरी कर ली गई है। टेंडर भी जारी कर दिया गया है। आचार संहिता खत्म होते ही कंपनी तय होगी और काम शुरू होगा। अभी रिंग रोड के किनारे बड़े-बड़े वाहन खड़े रहते हैं। इस कारण अक्सर जाम लगता है। हादसे का खतरा भी बना रहता है। दुर्ग-भिलाई और जगदलपुर से आकर बिलासपुर की ओर जाने वाले सैकड़ों वाहन इस सड़क से गुजरते हैं। फ्लाईओवर बन जाने से रोज करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों को जाम से राहत मिलेगा। यात्रा सुलभ होने से 10 मिनट तक बचेंगे। पीडब्ल्यूडी के अफसरों के मुताबिक पहले दोनों को एक साथ बनाने की योजना थी। लेकिन शासन ने अलग-अलग बनाने का निर्देश दिया है। इसलिए दोनों अलग-अलग बनाए जाएंगे। कबीरनगर, हीरापुर और बंगाली चौक के आस-पास के इलाके में बसाहट तेजी से बढ़ रही है। खासतौर पर रिंगरोड के दूसरी ओर के इलाके में नई कालोनियों बस रही हैं। सरकारी प्रोजेक्ट भी प्लान में है। ऐसे में आने वाले दिनों में रिंग रोड के आस-पास आबादी बढ़ेगी। रिंग रोड के आस-पास बढ़ रहे ट्रैफिक की समीक्षा के बाद पीडब्ल्यूडी हीरापुर और बंगाली चौक के बीच अलग-अलग फ्लाई ओवर बनाने की योजना बनाया है। पीडब्ल्यूडी दोनों फ्लाई ओवर बनाने के लिए ड्राइंग डिजाइन सहित सारी प्रक्रिया को पूरी कर ली है। फ्लाईओवर बन जाने से ट्रक और भारी वाहन चौराहे पर नहीं रूकेंगे। फ्लाईओवर से सीधे आगे बढ़ जाएंगे। रिंग रोड के आस-पास के लोग फ्लाईओवर के नीचे वाली सड़क से रिंग रोड आसानी से पार करेंगे। अक्सर होते हैं हादसे, लगेगी लगाम हीरापुर और बंगाली चौक के आस-पास सड़क के दोनों तरफ सर्विस लेन और सड़क के किनारे बड़ी-बड़ी गाडिय़ां खड़ी रहती हैं। यह चौक पहले ब्लैक स्पाट घोषित किया था। यहां अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। फ्लाई ओवर बनने से सड़क हादसे नहीं होंगे। इसके साथ ही चौक पर वाहन चालकों को जाम से भी राहत मिलेगी। फ्लाईओवर बनाने का यह था प्लान हीरापुर चौक के फ्लाईओवर पर 49.40 करोड़ खर्च किए जाएंगे। यह 146.56 मीटर लंबा और 24 मीटर चौड़ा होगा। फ्लाईओवर के दोनों ओर बनने वाली अप्रोच रोड की लंबाई 689 मीटर रहेगी। बंगाली चौक पर 23 करोड़ 89 लाख की लागत से फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इसकी लंबाई 120.5 मीटर और चौड़ाई 24 मीटर बनाने की योजना थी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *