नीट यूजी:छात्रों में मेडिकल के प्रति बढ़ रहा रुझान, 2019 के मुकाबले 2024 में 60% अधिक ने भरा था फॉर्म

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 7 मार्च तक छात्र neet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर जा सकते हैं। 4 मई को परीक्षा होगी। बीते दिनों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस संबंध में सूचना जारी की है। नीट यूजी में प्रदेश के छात्रों का रुझान देखें तो बीते 6 साल में नीट यूजी के लिए आवेदन की संख्या 58 फीसदी बढ़ी है। भास्कर ने बीते छह साल के नीट के रिजल्ट की पड़ताल की। इसमें पता चला कि साल 2019 की परीक्षा में 25984 शामिल हुए थे, 12456 यानी 47.93 प्रतिशत छात्र क्वालिफाई हुए थे। इसी तरह 2020 में 12792 (49.14 %), 2022 में 16299 (48.73 %) ने यह प्रवेश परीक्षा क्वालिफाई की। वहीं साल 2024 में 45213 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 43873 छात्र एग्जाम में शामिल हुए थे। कहा जा रहा है कि इस बार भी बड़ी संख्या में आवेदन आएंगे। इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। एमबीबीएस, बीडीएस समेत चिकित्सा से जुड़े अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए यह परीक्षा होगी। पिछले साल 43873 छात्रों ने दी थी परीक्षा नीट यूजी 2024 में छत्तीसगढ़ से 43873 छात्र शामिल हुए। इनमें से 22344 यानी 50.92 प्रतिशत छात्रों ने क्वालिफाई किया था। बीते छह साल में ऐसा पहली बार है, जब इतनी संख्या में छात्रों ने यह परीक्षा पास की। 2023 में 41196 छात्रों में से 19610 (47.60 %) नीट क्वालिफाई करने में कामयाब रहे। इस तरह से राज्य में नीट का रिजल्ट 3.32 प्रतिशत बढ़ा है। नीट देने वालों की संख्या 16 हजार से ज्यादा बढ़ी प्रदेश से साल दर साल नीट के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ रहा है। पिछले छह साल में छत्तीसगढ़ से नीट देने वालों की संख्या में 68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2019 में प्रदेश के 28391 छात्रों ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 25984 परीक्षा में शामिल हुए थे। इसी तरह साल 2020 में 31027, 2022 में 35636 और 2023 में 42130 छात्रों ने नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। 2024 में संख्या सबसे अधिक है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *