भरूवाडीह/सैहा/गुमा| पर्यावरण संरक्षण चेतना समिति बलौदाबाजार के संयोजक महेश वर्मा ने जन्मदिवस पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय भरूवाडीह में न्योता भोज देकर बच्चों के बीच मनाया। जन्मदिवस इस मौके पर उन्होंने सरकार के न्योता भोज वाले नवाचार की सराहना करते हुए इसे स्वागत योग्य अनुठा आयोजन बताया। कहा कि इस तरह के आयोजन में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने एवं परिजनों के जन्म दिवस तथा पुण्य तिथि के अवसरों पर स्कूल के बच्चों को स्वादिष्ट भोजन मिलता है जिससे बच्चों को पढ़ाई के प्रति लगन और प्रोत्साहन मिलता है। एवं न्योता भोज आयोजन कर्ता को अलौकिक पुण्य और संतुष्टि मिलती है।