कपूरथला में तेजधार हथियार से युवक की हत्या:दो महीने पहले दुबई से लौटा, दोस्त ऑटो में बैठाकर ले गए, सड़क पर पड़ा मिला

पंजाब में कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में दो महीने पहले दुबई से लौटे 29 वर्षीय जसविंदर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के भाई हरविंदर सिंह ने बताया कि बीती रात जसविंदर के दोस्त उसे ऑटो में बैठाकर ले गए थे। रात करीब 10 बजे एक दोस्त का फोन आया कि जसविंदर घायल अवस्था में है और उसका इलाज करवा लें। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो जसविंदर गांव जब्बोवाल मार्ग के खेतों में गंभीर हालत में पड़ा मिला। उसके शरीर पर तेजधार हथियारों के कई वार के निशान थे। उपचार के दौरान तोड़ा दम घायल जसविंदर को तुरंत सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि जसविंदर के दोस्तों ने बेरहमी से उसकी हत्या की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *