बिलासपुर| श्रीगुरुद्वारा श्री गुरु सिंग सभा द्वारा 6 दिवसीय एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 14 से 19 फरवरी तक यदुनंदन नगर कॉलोनी तिफरा स्थित गुरुद्वारा में चलेगा। इसका लाभ समय सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक और शाम 4 से रात 8 बजे तक लिया जा सकेगा। प्रत्येक मरीज का हर दिन 15 से 20 मिनट इलाज किया जाएगा। शिविर में घुटनों का दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर, गैस, कब्ज, सर्वाइकल दर्द, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, साईटिका, आंख, कान, नाक, गला, लकवा, डिप्रेशन, हाथ-पैर में झुनझुनी होना आदि का इलाज किया जाएगा। इलाज एक्युप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग व ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर के विशेषज्ञों के द्वारा किया जाएगा। शिविर में सर्व समाज के लोग भाग ले सकते हैं। पंजीयन के लिए सुरेंद्र सिंह, केशरी सिंह राजपाल, गोवर्धन चौधरी से संपर्क कर सकते हैं।