जोधपुर के भदवासिया थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। डॉक्टर आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में पोस्टेड था। कीर्ति नगर भदवासिया में किराए के कमरे में रहता था। डॉक्टर ने आज सुबह से परिजनों का फोन नहीं उठाया, तब दोस्त को फोन किया दोस्त घर पहुंचा और खिड़की से झांका तो फंदे से झूलता दिखा इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बॉडी उतारी और महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाई। बताया जा रहा है की डॉक्टर दाम्पत्य जीवन से परेशान चल रहा था। माता का थान थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि कीर्ति नगर माता का थान में किरायेदार डॉक्टर(होम्योपैथी) 35 वर्षीय अजय कुमार जाटोलिया पुत्र हरिराम ने अपने कमरे में फंदा लगा लिया। डॉक्टर अजय जयपुर के छतरपुरा ग्राम जाहोता का रहने वाला था। अजय कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर होम्योपैथिक, (आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी )करवड जोधपुर में पिछले 3 साल से संविदा पर पद स्थापित है। मृतक ने दाम्पत्य जीवन से परेशान होकर आत्महत्या की l मृतक के रूम में एक पेपर मिला जिस पर उसने अपनी पत्नी सुमन को अपशब्द लिखे थे। मृतक की पत्नी जयपुर में किसी अस्पताल में कार्यरत है।


