विद्या उपासक सनातन महाराज के तत्वावधान में प्रदेश में निकाली जाने वाली हिंदू स्वाभिमान यात्रा का करौली से आगाज होगा। यात्रा की तैयारी को लेकर सनातन महाराज करौली पहुंचे और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों और प्रबुद्ध लोगों से यात्रा की तैयारी पर चर्चा की। उन्होंने पत्रकार वार्ता में यात्रा के आयोजन की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मदन मोहन पचौरी, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश राजोरिया, विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, पुरुषोत्तम शर्मा, विपिन शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सनातन महाराज ने कहा कि आयोजन से पहले 17 दिसंबर से करौली के प्रसिद्ध मदन मोहन जी मंदिर में भागवत कथा का आयोजन होगा। 23 दिसंबर को भागवत कथा संपन्न होगी। इसके बाद 24 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर हिंदू स्वाभिमान यात्रा और कलश यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वाभिमान यात्रा का उद्देश्य सनातन हिंदू संस्कृति और गौ माता की रक्षा का संदेश देना है। यात्रा के माध्यम से वक्फ बोर्ड को भंग करने, सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग उठाने और हिंदू समाज को जागरूक करना है। यात्रा के माध्यम से प्रदेश के मठ और मंदिरों की रक्षा, सनातन संस्कृति के अस्तित्व की रक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में निकाली जाएगी।


