लुधियाना| नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने नहर आधारित जल आपूर्ति परियोजना को लेकर एनओसी मिलने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दैनिक आधार पर एनओसी प्राप्त करने के निर्देश दिए। ताकि प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। नगर निगम कमिश्नर डेचलवाल ने वीरवार को जोन डी में नहर आधारित जल आपूर्ति परियोजना को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग की। कहा कि कार्यों में तेजी लाने के लिए पीएमसी की नियमित बैठकें की जा रही हैं। नगर निकाय के अधिकारियों ने कहा कि जमीनी स्तर पर सिविल कार्य शुरू करने से पहले विभिन्न विभागों की एनओसी की आवश्यकता होती है। जैसा प्रोजेक्ट के पहले चरण के तहत डिजाइनिंग का काम चल रहा है, पहले से एनओसी ली जा रही है ताकि बाद में देरी न हो। परियोजना के पहले चरण के तहत गांव बिलगा (साहनेवाल के पास) में एक विश्व स्तरीय वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) स्थापित किया जाना है और शहर में उपचारित पानी की आपूर्ति के लिए एक पाइपलाइन स्थापित की जानी है। बैठक में मुख्य अभियंता रविंदर गर्ग, अधीक्षण अभियंता (परियोजना) पारुल गोयल, जल उपयोगिता कंपनी के कर्मचारी, वन विभाग, बीएसएनएल, ड्रेनेज विभाग आदि सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।