भास्कर न्यूज | लुधियाना नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस द्वारा डीएनबी पीडीसीईटी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए टेस्ट का आयोजन 25 मार्च को किया जाएगा। जोकि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट(सीबीटी) मोड से लिया जाएगा। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 19 फरवरी है। रिजल्ट की घोषणा 25 अप्रैल को की जाएगी। इस टेस्ट के जरिए पोस्ट डिप्लोमा डीएनबी ब्रॉड स्पेशिएलिटी कोर्स में दाखिला मिलता है। एप्लिकेशन में करेक्शन के लिए 25 से 27 फरवरी का समय दिया गया है। इसमें उम्मीदवार विभिन्न डॉक्यूमेंट्स में एडिटिंग कर सकेंगे लेकिन नाम, राष्ट्रियता, ई-मेल, मोबाइल नंबर और टेस्ट सिटी में बदलाव नहीं किया जा सकेगा। गलत फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान वाली फोटो को 7 से 10 मार्च तक एडिट किया जा सकेगा। एडमिट कार्ड 21 मार्च को जारी हो जाएंगे। इस टेस्ट के लिए पीजी मेडिकल डिप्लोमा की योग्यता को पूरा करने की कट अॉफ डेट 31 जनवरी 2025 निर्धारित है। डेमो टेस्ट 13 मार्च से दिया जा सकेगा। इस टेस्ट के लिए सभी उम्मीदवारों को 4250 रुपये की एग्जामिनेशन फीस अदा करनी होगी। इसके लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा का फाइनल एग्जाम दे चुके उम्मीदवार आवेदन के लिए योग्य होंगे। वो उसी ब्रॉड स्पेशिएलिटी के डीएनबी पीडीसीईटी के लिए आवेदन करने के लिए योग्य होंगे। उनका रिजल्ट 31 जनवरी 2025 से पहले घोषित होना जरुरी है। उन्हें अपने फाइनल रिजल्ट का प्रूफ भी जमा करवाना जरुरी है। ऐसा न करने पर उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसके लिए एमडी, एमएस, डीएनबी धारक आवेदन के योग्य नहीं होंगे अगर उन्होंने तय कोर्स को तय समय में पूरा नहीं किया हो तो। इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों ने कॉलेज ऑफ फिजिशियन और सर्जन(सीपीएस) मुंबई से डिप्लोमा किया हो वो भी आवेदन के योग्य नहीं होंगे। एनएमसी के साथ रजिस्ट्रेशन के प्रूफ को भी जमा करवाना होगा। एग्जाम 25 मार्च को होगा। इसमें उम्मीदवारों को मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन का जवाब देना होगा। कुल 120 सवालों के जवाब देने होंगे। जिसमें डिप्लोमा स्पेशिलिएटी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। गलत जवाब पर एक अंक कटेगा। परीक्षा का समय दो घंटे का होगा। इसमें 9 से लेकर 11 बजे तक पेपर होगा। एग्जामिनेशन सेंटर में साढ़े आठ बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी। आवेदन के लिए https://nbe.edu.in/ पर विजिट करना होगा। एग्जामिनेशन सेंटर में बार कोड और क्यूआर कोड रीडर से एंट्री मिलेगी। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ दिखाना होगा। जिसमें उन्हें लैब नंबर की जानकारी हासिल होगी। एग्जाम के दौरान बारकोड या क्यूआर कोडेड एडमिट कार्ड, एसएमसी, एमसीआई या एनएमसी के रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या आधार कार्ड में से एक वैध सरकारी आईडी प्रूफ लाना होगा। देशभर में 18 शहरों में एग्जामिनेशन सेंटर स्थापित होंगे। लिखित एग्जाम में स्पेशिएलिटी के अनुसार मैरिट लिस्ट तैयार होगी। इसमें उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की कोई सीमा नहीं निर्धारित की गई है।