भास्कर न्यूज | लुधियाना ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन (एआईसीटीई) द्वारा नए उभर रहे क्षेत्रों के विषय पर क्यूआईपी-पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी। यह प्रोग्राम फैकल्टी मेंबर्स के लिए आयोजित किया जाएगा। यह उन फैकल्टी मेंबर्स के लिए होगा जोकि कोर इंजीनियरिंग विषय जैसे मकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स व कैमिकल जैसे विषय पढ़ा रहे हैं। यह 18 क्रेडिट का प्रोग्राम होगा। जिसमें अध्यापकों को एआई, एमआई, ब्लॉक चेन सेमी कंडक्टर और अन्य उभर रहे क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिससे कि फैकल्टी प्रोफेशनल्स का रिसोर्स पूल तैयार हो सके और वो आगे फैकल्टी मेंबर्स को ट्रेनिंग देकर उभर रहे इन नए क्षेत्रों के बारे में जानकारी दे सकें। फिलहाल इस प्रोग्राम के पहले बैच की शुरुआत 21 प्रमुख संस्थानों में की गई है। जिसमें आईआईएससी, आईआईटी, सी-डैक, आईआईआईटी में की गई है जिसकी अवधि 6 महीने रखी गई थी। 2025-26 सेशन के लिए बैच की शुरुआत जून में की जाएगी। काउंसिल द्वारा एआईसीटीई क्यूआईपी पीजी सर्टिफिकेट को अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग करिकुलम से संबंधित विषयों में लेक्चर देने के लिए वैध माना गया है। इस तरह के सर्टिफिकेट प्रोग्राम करने वाले अध्यापकों को काउंसिल द्वारा समय समय पर संबंधित विषय पढ़ाने के लिए योग्य की श्रेणी में रखा जाएगा। आने वाले समय में इन कोर्सेस की मांग भी बढ़ सकती है। कोर्स के लिए आवेदन और अन्य शर्तों के बारे में जल्द ही काउंसिल द्वारा निर्देश जारी किए जाएंगे।