दंतेवाड़ा| जंगलों में नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने लगाई गए प्रेशर आईईडी की चपेट में बड़ी संख्या में अब मवेशी और आम लोग भी आ रहें हैं। बैलाडीला पहाड़ी के पीछे बसे गांव डोडी तुमनार का ग्रामीण कोसा प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर घायल हो गया। घायल ग्रामीण का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।