जिला पुलिस स्मैक के नशे की जद में आ रहे युवाओं को बचाने, सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत की संख्या को कम करने और साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से अलग-अलग अभियान का आगाज किया है। करौली एसपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने सड़क सुरक्षा, स्मैक के प्रति आमजन को जागरूक करने और साइबर फ्रॉड के प्रति सचेत करने के लिए जागरूकता पोस्टर-बैनर का विमोचन किया। एसपी ने आमजन से किसी भी लालच में नहीं आने, अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करने, नशे का कारोबार करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने, नशे के प्रति सामाजिक जागृति लाने और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की है। उन्होंने बताया कि करौली जिले में स्मैक का कारोबार अपनी जड़ जमा रहा है। जिसके चलते युवा स्मैक के नशे के आदी होते जा रहे हैं। स्मैक के नशे के कारण बड़ी मात्रा में परिवार बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने आमजन से नशे का कारोबार करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने, आमजन से स्मैक के नशे से होने वाले नुकसान के प्रति चेतना लाने की अपील की। एसपी ने कहा कि स्मैक के नशे से बचने के लिए सामाजिक जागरूकता की आवश्यक है। एसपी ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मौतें बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन चलाने के कारण होती है। एसपी ने बताया कि पिछले 1 साल में 91 से अधिक मौत बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों की हुई है, जिसके कारण कई परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की परेशानियों से बचने और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत की संख्या कम करने के लिए सभी को हमेशा दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए। एसपी ने बताया कि दिसंबर के आखिर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और 1 जनवरी से बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चलाने वालों का चालान काटा जाएगा। एएसपी गुमनाराम ने कहा कि जिले में साइबर फ्रॉड भी अपनी जड़े जमा रहा है। साइबर फ्रॉड से न सिर्फ जिला साथ ही राज्य और देश के लोग भी बड़ी मात्रा में शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने का सबसे आसान तरीका किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचने, अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करने और जागरूकता ही प्रमुख उपाय है। एएसपी ने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी अनजान लिंक और अनजाने मैसेज से सावधान रहें। इस दौरान महिला थाना अधिकारी सुमन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।


