मंदिर में घंटा चोरी के बदमाश गिरफ्तार:चोरी करते समय बजने से पकड़ाए, पुलिस पूछताछ में जुटी

ग्वालियर की जनकगंज थाना पुलिस ने दो चोरों को उस समय पकड़ा है, जब वह एक मंदिर में घंटा चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। चोरी करते समय उनसे घंटा बज गया और पुलिस ने सूचना मिलन पर उन्हें पकड़ लिया हैं। 45 किलो वजनी घंटा बरामद कर लिए हैं। अब पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है कि उन्होंने चोरी किए हुए घंटे किसे बेचे हैं, जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
जनकगंज थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पिछले दो माह से लश्कर इलाके से मंदिरों में घंटा चोरी की घटनाएं घटित हो रही थीं, जिसके बाद एएसआई दशरथ सिंह, प्रधान आरक्षक जुद्ध बहादुर, नीरज शर्मा, मक्खन छारी, जितेंद्र सिंह को चोरों को पकड़ने का टास्क दिया। इसके बाद से ही यह टीम मंदिरों के आस-पास गश्त करने लगी थी। बोले-हम घंटा बजाने आए थे
मंगलवार रात को चोर चोरी करने पहुंचे और मंदिर का घंटा खोल रहे थे कि तभी उनसे घंटा बज गया और पुलिस आ गई। हालांकि पुलिस से बचने के लिए उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। यहां पुलिस से बचने के लिए दोनों चोरों ने कहा कि वह तो भगवान से मन्नत मांगने व घंटा बजाने आए थे।
45 किलो वजनी घंटे हुए बरामद
पकड़े गए चोर दो माह से लगातार मंदिरों में घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद उनके कब्जे से 45 किलो के करीब घंटे बरामद किए हैं। पकड़े गए चोरों की पहचान राजेश कुशवाह पुत्र तुलाराम कुशवाह निवासी फुलपुर बानमोर तथा सोनू सोलंकी पुत्र कोतवाल सोलंकी निवासी सरकारी मल्टी बहोड़़ापुर के रूप में हुई हैं।
पुलिस चोरों से पूछताछ में जुटी
मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दो चोरों को जनकगंज थाना पुलिस ने पकड़े हैं। पकड़े गए चोर मंदिरों में घंटे और दान पेटी से नगदी चोरी करते थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *