ऑटो की टक्कर से नाबालिग छात्र की मौत:बहन की हालत गंभीर; हादसे के समय स्कूटी पर सवार थे दोनों

छोला मंदिर इलाके में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ऑटो ने स्कूटी पर जा रहे भाई-बहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में भाई की इलाज के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गई, गंभीर रूप से घायल बहन का अस्पताल में इलाज चल रहा है, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस के मुताबिक सेमरा गेट बजरिया निवासी निखिल कुशवाहा पुत्र धनीराम (17) कक्षा 12 वीं का छात्र था। जबकि उसकी 24 वर्षीय बहन रूकमणि डी मार्ट में काम करती थी। मंगलवार की सुबह बहन अपनी स्कूटी से भाई निखिल को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में कल्याण नगर के पास उसकी स्कूटी को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बहन-भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। नंबर के आधार पर आरोपी चालक को तलाश कर हिरासत में ले लिया गया है। हादसे के समय वह शराब के नशे में धुत्त था। निखिल का क्रिकेटर बनने का सपना था बता दें निखिल एक अकादमी से क्रिकेट खेलता था, वह बेहतरीन ऑल राउंडर था। क्रिकेट में ही फ्यूचर बनाना चाहता था। नेशनल टीम में शामिल होने का उसका सपना था, इसके लिए बेहद मेहनत भी कर रहा था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *