राजधानी में होल्डिंग टैक्स की चोरी के कई मामले सामने आ रहे हैं। निगम के नोटिस के बाद भी बड़े-बड़े भवन मालिक और दुकानदार निर्मित क्षेत्र को कम दिखा कर टैक्स की चोरी कर रहे हैं। इसके खिलाफ निगम की टीम लगातार जांच अभियान चला रही है। इसी क्रम में शनिवार को मेन रोड स्थित सेंट्रो मॉल की मापी की गई। इस दौरान मॉल का कुल क्षेत्रफल 1,98,427 वर्गफीट पाया गया। जबकि, मॉल संचालक द्वारा मॉल का क्षेत्रफल 1,02,727 वर्गफीट बताकर टैक्स दिया जा रहा है। पूछताछ करने पर संचालक ने बताया कि पहले ही होल्डिंग नंबर लिया गया था। निगम के सहायक प्रशासक ने ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट मांगा। इस पर संचालक ने बताया कि जून में ही ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट जारी किया गया है। इस पर जून माह से मॉल के पूरे क्षेत्र का री-असेस्मेंट करते हुए 7 दिनों के अंदर टैक्स का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। राज अस्पताल के प्रबंधक को तीन दिनों के अंदर अस्पताल परिसर का री-असेस्मेंट कर टैक्स देने के लिए कहा गया। चर्च कांप्लेक्स परिसर की भी मापी की गई। कांप्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर में कुछ दुकानों का टैक्स नहीं मिलने पर री-असेस्मेंट करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा छत पर होर्डिंग और मोबाइल टॉवर वाले क्षेत्रफल की मापी करके व्यवसायिक क्षेत्र का टैक्स देने का नोटिस थमाया गया। इधर, निगम प्रशासक संदीप सिंह ने सभी भवन मालिकों और दुकानदारों को अपने भवनों का असेस्मेंट करके टैक्स का भुगतान करने की अपील की है।