महासमुंद| पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको से सत्र 2023-24 में बीए अंतिम वर्ष की उत्तीर्ण छात्रा पूजा पटेल ने 75.05 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय के जारी टॉप टेन सूची में नौवां स्थान प्राप्त की है। उसने टॉप टेन में स्थान बना अंचल और महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रतिभाशाली छात्रा पूजा पटेल ग्राम बरेकेल निवासी पुरुषोत्तम पटेल की सुपुत्री है। वह वर्तमान में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महासमुंद में अध्ययनरत है। छात्रा प्रथम वर्ष से ही अपनी कक्षा में मेरिट पर रही। नवीन कॉलेज चिरको जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कॉलेज है।