भास्कर न्यूज| महासमुंद ग्राम खुटेरी के विद्यालय परिवार के तत्वावधान में शुक्रवार को मातृ-पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने प्रथम गुरु माता-पिता की आदर भाव से पूजा अर्चना कर तिलक वंदन किए और पुष्प अर्पण कर आर्शीर्वाद लिया। मातृ-पितृ पूजन के बाद आज ही के दिन पुलवामा में शहीद हुए जवानों को याद कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर दशरथ साहू ने कहा कि माता-पिता के आदर के साथ-साथ गुरुजनों के कहे हुए बातों को ध्यान से सुनना चाहिए। इससे आप सब सही ढंग से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानपाठक डोलामणी साहू ने कहा कि माता-पिता का आदर का संस्कार, बच्चे में अनुशासन की प्रेरणा पैदा करता है और अनुशासन ही शिक्षा और जीवन के सफलता की रीढ़ है। बच्चों को जीवन में आगे बढ़ना है तो सभी का सम्मान आदर करते हुए आगे बढ़ना होगा। प्रभारी प्रधानपाठक पालेश्वर पटेल ने समस्त पालकों का आभार मानते हुए अपने आचरण में नियमित रूप से माता-पिता की वंदना पूरे दिनचर्या में शामिल करने के लिए कहा गया। बच्चों ने माता-पिता तुल्य गुरुजनों नरसिंग पटेल, अनिता बरिहा, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, अभिनंदन नाग, प्रभाकिरण का भी अभिनंदन किया। इस मौके पर महेश ध्रुव, घनश्याम धांधी, डॉ. संतू पटेल, रतन ध्रुव, दशरथ साहू, मनीराम साहू, नोहर निषाद, कृष्णा ध्रुव, सेवक निषाद, रतिराम यादव, लोकनाथ बरिहा, कमला साहू, ममता साहू, उर्मिला देवांगन, कुमारी ठाकुर, आदि बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे। शाला प्रागंण में मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम में शामिल बच्चें व पालक।