क्राइम रिपोर्टर | भिलाई पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के हनोदा इलाके में शनिवार देर रात 11वीं कक्षा के दो छात्रों में विवाद हो गया। एक छात्र ने अपने ही सहपाठी को चाकू मार दिया और फरार हो गया। पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों छात्रों के बीच विवाद स्कूल से शुरू हुआ था। विवाद गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ था। प्रेमिका का नाम लेकर घायल छात्र अपने दोस्त को चिढ़ाता रहता था। इसी बात पर नाराज होकर आरोपी नाबालिग छात्र ने दोस्त पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने घायल छात्र की शिकायत पर आरोपी नाबालिग छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को आरोपी नाबालिग छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। वहीं घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।