अंबागढ़ चौकी| शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छछनपाहरी के शिक्षक राहुल देव रामटेके ने अपने विद्यालय के छात्रों को दस जोड़ी स्पोर्ट्स ड्रेस (जर्सी) दी गई। छात्र खेल के अभ्यास के दौरान स्कूल ड्रेस पहन कर ही खेला करते थे। जिससे ड्रेस फटने का डर होने के कारण फ्री होकर बच्चे खेल नही पाते थे। संकुल स्तरीय खेल 20-21 दिसंबर को होना है। बच्चों में खेल के प्रति लगन और उनके प्रतिभा को देखते हुए शिक्षक ने 10 जोड़ी जर्सी छात्रों को दी।