भास्कर न्यूज | राजनांदगांव स्वास्थ्य विभाग जिला राजनांदगांव के द्वारा आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर का आयोजन 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दीनदयाल (डीडी) नगर चिखली स्थित नगर झेरिया यादव समाज के सामाजिक भवन में किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी जिला राजनांदगांव डॉ नेतराम नवरतन निर्देशानुसार जिला नोडल अधिकारी आयुष्मान डॉ. बीएल तुलावी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 से अधिक आयु वाले सीनियर सिटीजन का आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन व 70 वर्ष से कम आयु वाले पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज राजनांदगांव महानगर इकाई के अध्यक्ष गरीबाराम यादव, महामंत्री सुदेश यादव, पार्षद जया दुर्गेश यादव, खेमिन राजेश यादव ने यादव समाज के स्वजातीय जनों तथा आम नागरिकों से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर योजना का लाभ उठाने की अपील की है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड व आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है। हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड व आयुष्मान वय वंदना कार्ड का पंजीयन निशुल्क किया जाएगा। इसके लिए तैयारी किए हैं।