छात्रों को अनुशासन, कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहना चाहिए: विलास

भास्कर न्यूज | अंबिकापुर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर में वार्षिकोत्सव व केवीएस का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर रहे। विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक व विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य राजेश प्रसाद ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वार्षिक प्रतिवेदन में विद्यालय की उपलब्धियों, शिक्षा क्षेत्र में की गई प्रगति, सह-शैक्षणिक गतिविधियों व अधोसंरचना में विस्तार को बताया। प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय ने इस सत्र में शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है। मुख्य अतिथि कलेक्टर सरगुजा ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जो व्यक्ति को अन्य प्राणियों से अलग करता है। शिक्षा के माध्यम से मनुष्य न केवल अपनी क्षमता का विस्तार करता है, बल्कि समाज व देश के विकास में योगदान देता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन, कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों व प्रबंधन की भी प्रशंसा की और कहा कि यहां विद्यार्थियों को एक आदर्श शैक्षणिक वातावरण प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक राजू प्रसाद गुप्ता ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का एक महत्वपूर्ण अवसर है। छात्राओं ने विभिन्न राज्यों के गीत पर नृत्य किया सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल छात्र-छात्राओं ने विभिन्न राज्यों की भाषाओं पर आधारित गीत प्रस्तुत कर विविधता में एकता का संदेश दिया। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ी कर्मा नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को स्थानीय संस्कृति से जोड़ने का काम किया। विशेष आकर्षण के रूप में विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक, समूह गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम उपस्थित दर्शकों को जागरूक करने के साथ-साथ प्रेरित करने वाला रहा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *