भास्कर न्यूज | अंबिकापुर कल्चुरी जायसवाल समाज के युवा मंच ने युवा संवाद का कार्यक्रम का आयोजन िकया। कार्यक्रम में वार्षिक सदस्यता लिए हुए युवा व नए युवाओं को समाज से जुड़कर समाज के उन्नति, प्रगति और आदर्श समाज बनाने के लिए शुरुआत की गई। युवा संवाद में युवाओं से संवाद स्थापित करते हुए जायसवाल समाज के युवा अध्यक्ष आयुष जायसवाल ने कहा कि हम सब युवाओं को एक मंच में आना होगा और समाज के लिए काम करना होगा। इसके लिए हम सबको संगठित होने की आवश्यकता है। मन में जो भी विचार है आप सभी के विचार को संगठित करके इस समाज के पौधे को एक विशाल वृक्ष की ओर ले जाना है। कार्यक्रम में जायसवाल समाज के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। इसमें साल भर के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। विमोचन में युवा समाज के संरक्षक विक्रांत जायसवाल, आशित जायसवाल, अमित जायसवाल, आयुष जायसवाल, मयंक जायसवाल के हाथों कराया गया। कल्चुरी जायसवाल समाज के अध्यक्ष उमेश जायसवाल, महिला अध्यक्ष श्वेता गुप्ता के हाथों समाज में अच्छे कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।