चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन:आर्मी हेडक्वार्टर से 1971 जंग की फोटो हटाने का आरोप, चंडीगढ़ पुलिस से हुई धक्का मुक्की

आर्मी हेडक्वार्टर से 1971 में पाकिस्तान सेना के समर्पण की तस्वीर को हटाने का मामला गर्माया हुआ है। इसी के मद्देनजर यूथ कांग्रेस के नेता व वर्कर आज (17 दिसंबर) को सड़कों पर उतर गए। उन्होंने चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय घेरने की योजना बनाई थी। लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें इस चीज में कामयाब नहीं होने दिया । कांग्रेस नेताओं का कहना था कि ऐसा कर केंद्र सरकार ने अपने शहीदों का अपमान किया है। चंडीगढ़ कांग्रेस भवन के बाहर ही रोका कांग्रेस की तरफ से प्रधान एचएस लक्की की अगुवाई में सेक्टर-35 स्थित कांग्रेस दफ्तर से सेक्टर-34 स्थित बीजेपी दफ्तर की तरफ जा रहे थे। लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। उन्हें कांग्रेस भवन के बाहर ही रोक दिया गया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के नेताओं और पुलिस के जवानों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस उन्हें बैरिकेड लगाए हुए थे। वहीं, यूथ कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सरकार को इस तरह के कदम नहीं उठाने चाहिए। पहले पंजाब कांग्रेस ने किया था प्रदर्शन पंजाब और चंडीगढ़ में कुछ समय कांग्रेस नेता वर्कर काफी आक्रामक है। गत सप्ताह पंजाब कांग्रेस की तरफ से पंजाब सीएम के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। साथ ही आरोप लगाया था कि युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया नहीं करवाए जा रहे हैं। इस वजह से युवाओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्हें विदेश जाना पड़ रहा है। वहीं, नशे के मुद्दे पर भी उन्होंने सरकार को घेरा था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *