राजस्थान जैन सभा जयपुर के 7 पदाधिकारियों के हुए चुनाव में सुभाष चंद जैन को सर्व सम्मति से पुनः अध्यक्ष चुना गया है। इस मौके पर अन्य 6 पदाधिकारियों के चुनाव भी सम्पन्न हुए। सभा के आदर्श नगर के अशोक चौक स्थित कार्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव जैन गाजियाबाद एवं सहायक चुनाव अधिकारी अमर जैन की देख रेख में हुए इन चुनावों की सभा में पूर्व के निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों के साथ महावीर स्कूल में हुए चुनाव में नव निर्वाचित 7 कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए। अन्य पदाधिकारियों के चुनाव में प्रदीप जैन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनोद जैन कोटखावदा को उपाध्यक्ष, मनीष बैद को महामंत्री, यशकमल अजमेरा को मंत्री, आर के जैन रेलवे को संयुक्त मंत्री एवं अमर चंद दीवान खोराबीसल कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। इस मौके पर चुने गए सभी पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव जैन गाजियाबाद एवं सहायक चुनाव अधिकारी अमर जैन ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर राजीव जैन गाजियाबाद ने अपने उदबोधन में चुने गए सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान जैन सभा जयपुर के नाम के अनुरुप इस संस्था के माध्यम से पूरे राजस्थान में जैन धर्म की प्रभावना करते हुए भगवान महावीर के सिद्धांतों का प्रचार प्रसार करते हुए समाज हित की गतिविधियों के साथ समाज को संगठित कर सामाजिक एकता को मजबूती प्रदान करने के लिए पूरी कार्यकारिणी और सक्रिय होकर कार्य करे। राजस्थान जैन सभा जयपुर के पुनः निर्वाचित हुए अध्यक्ष सुभाष चंद जैन ने अपने उद्बोधन में नव निर्वाचित 7 कार्यकारिणी सदस्यों सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान जैन सभा जयपुर के उद्देश्यों के अनुरुप धार्मिक एवं सामाजिक सेवा की गतिविधियों को टीम भावना से आगे बढ़ाएंगे।


