हरमू मैदान में चल रहे हैंडलूम हैंडीक्रॉफ्ट एक्सपो में कुल 150 स्टॉल लगे हैं। यहां एक साथ 28 राज्यों के हैंडमेड प्रोडक्ट मिल रहे हैं। होम डेकोर, फर्नीचर के अलावा हैंडलूम के कई प्रोडक्ट्स देखने व खरीदने के यहां मौके मिलेंगे। मुख्य आकर्षण महिलाओं के लिए बनारसी साड़ी, लखनवी चिकन, गुजरात की बंधेज सूट व साड़ी, पंजाबी जूती, कश्मीरी शाल व ड्रेस मटेरियल, खेखरा बेडशीट, ड्राई फ्रूट्स, बंगाल की जामदानी साड़ी, पिलखुवा बेडशीट, बेंगलुरू का चनपटना खिलौना, राजकोट का आर्टिफिशियल ज्वेलरी, भागलपुरी सिल्क की साड़ी, एप्लिक वर्क की साड़ी, भदोई का कारपेट, हैदराबाद और कोलकाता का फर्नीचर है। लखनऊ से आए हुए हुमा चिकन के स्टॉल पर लखनवी कुर्ती की काफी डिमांड हो रही है, इसकी प्राइस रेंज 750 से 4500 हैं। सोफा कवर 70-250 रुपए प्रति मिल रहे हैं। कुशन कवर 350-2600 रुपए में उपलब्ध है।