रांची| गोस्सनर कॉलेज तीन दिवसीय गोस्सनर सिने फेस्ट 4.0 का आयोजन कर रहा है। 4 मार्च से 7 मार्च तक चलने वाले इस फेस्ट में डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियो, फीचर फिल्म, रील, शॉर्ट्स, विज्ञापन के साथ-साथ ट्राइबल फिल्म, टूरिज्म और बच्चों पर बनी फिल्मों को पर्दे पर दिखाया जाएगा। लगातार तीन सालों से आयोजित किए जा रहे इस फिल्म फेस्टिवल को इस बार अलग अंदाज में पेश किया जाएगा। यह फिल्म फेस्टिवल राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है। अभी तक बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और तमिलनाडु से फिल्मों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। फिल्म को जमा करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। प्रतिभागी www.gossnercinefest.com पर फिल्म जमा कर सकते हैं।