बेमेतरा| नगरीय निकाय चुनाव में जीत के बाद भाजपा शहर में विजयी रैली 19 फरवरी को निकालेगी। जिसमें बेमेतरा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सिन्हा एवं भाजपा पार्षद शामिल होंगे। मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू ने बताया कि रैली शहर के माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण बाजारपारा से शुरू होगी, जो गौरवपथ, सिंघौरी, दुर्गा मंदिर, भक्तमाता कर्मा चौक, गस्ती चौक, पुराना बस स्टैंड, नया बसस्टैंड, गार्डन रोड होते हुए सिंधी कॉलोनी पहुंचेगी। जहां से ब्राह्मण पारा से विधायक निवास पहुंचेगी। दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय साहू, नगर पालिका के चुनाव प्रभारी प्रदीप गांधी, प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, किसान नेता योगेश तिवारी, चुनाव संचालक हर्षवर्धन तिवारी रैली में शामिल होंगे। भाजपा के सभी कार्यकर्ता माता भद्रकाली प्रांगण में दोपहर 3 बजे उपस्थित तक एकत्रित होंगे।