धमतरी| शहर के मिशन ग्राउंड में 22 फरवरी से धमतरी प्रीमियर लीग (डीपीएल) क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के संरक्षक महापौर रामू रोहरा है। आयोजक सकुश गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में 24 टीमें भाग ले रही है। इसमें 16 टीमें धमतरी शहर के विभिन्न वार्डों की हैं, जबकि 8 टीमें ग्रामीण क्षेत्र की है। गांवों से जो टीमें डीपीएल में आ रही है, उनमें पोटियाडीह, रूद्री, तरसींवा, आमदी, अछोटा, हरफतराई, लोहरसी व संबलपुर शामिल हैं। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख 11 हजार 111 रुपए व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 55 हजार 555 रुपए नगद व ट्राफी दिया जाएगा। इसके अलावा व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।