धमतरी| त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी को हुआ। इस चुनाव में बुजुर्गों, दिव्यांगों को पोलिंग बूथ तक पहुंचाकर उन्हें मतदान कराने में सबसे बड़ा योगदान रेडक्रॉस व स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने किया। शासकीय उमावि खरतुली के रेडक्रॉस सोसाइटी और राष्ट्रीय सेवा योजना के दीपक, गीतेश कुमार, हिमांशु मिनपाल, अजय कुमार, ईश्वर कुमार, जिज्ञासा साहू, किशोर कुमारव, खुशबू, ख़ुशी, लीनारानी साहू, अजय साहू, मानसी, नीलिमा साहू, श्वेता यादव आदि का सहयोग रहा।