अमलीपदर| पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉलियों में बारातियों को ढोने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रशासन की अनदेखी के कारण यह लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है। इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। उरमाल क्षेत्र में ऐसी ही लापरवाही ने एक निर्दोष साइकिल सवार की जान ले ली। बारातियों से भरी पिकअप ने उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अमलीपदर क्षेत्र में पिकअप में सवारी भरकर लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा रहा है। पुलिस भी इस पर कार्रवाई नहीं कर रही है। प्रशासन पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉलियों में बारातियों को ढोने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाएं।