जशपुरनगर | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत दूसरे चरण में 20 फरवरी को जशपुर, मनोरा, दुलदुला और कुनकुरी जनपद पंचायत क्षेत्र में चुनाव संपन्न होना है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने आज चार निर्वाचन क्षेत्र का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वास राव मस्के और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बता दें कि चारों जनपद पंचायत क्षेत्रों में कुल 403 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुनकुरी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 129 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह जनपद पंचायत क्षेत्र मनोरा में 108, जनपद पंचायत क्षेत्र दुलदुला में 72 व जनपद पंचायत क्षेत्र जशपुर में 94 मतदान केंद्र बनाए गए है।