अस्पताल के कबाड़ सामान की नीलामी करें व रोजाना सफाई कराएं: कलेक्टर

भास्कर न्यूज | जशपुरनगर कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को कुनकुरी विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान भर्ती मरीजों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति, परिसर की नियमित साफ-सफाई की भी जानकारी ली। इस क्रम में कलेक्टर ने अस्पताल के सभी वार्डों के शौचालय की नियमित सफाई करवाने के निर्देश दिए हैं। और डायलिसिस केन्द्र में कांच का दरवाजा लगवाने के लिए कहा है। कुनकुरी नगर पालिका अधिकारी को अस्पताल के नालियों की नियमित सफाई करवाने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल के अनावश्यक और कबाड़ समान को निलामी करवाने के लिए कहा है। डायलिसिस करवाने आने वाले मरीजों के परिजनों के लिए बैठक की भी व्यवस्था करने के निर्देश विकास खंड स्वास्थ अधिकारी को दिए है। कलेक्टर ने अस्पताल के ओपीडी कक्ष, ड्रेसिंग कक्ष, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, चिकित्सा कक्ष, एक्स-रे मशीन कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष, दवाई वितरण कक्ष आदि का निरीक्षण करके अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के छत का अवलोकन करते हुए परिसर की साफ-सफाई और सूखे पत्ते को हटवाने के निर्देश दिए हैं। डॉक्टरों को मरीजों का बेहतर उपचार करने के लिए कहा है। इस अवसर पर एसडीएम नन्द जी पांडे, डॉ. जी एस जात्रा, विकास खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. कुजूर और अन्य अफसर उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *