भास्कर न्यूज | महासमुंद शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको में भूगोल विभाग के तत्वावधान में एकदिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों को भौगोलिक सूचना प्रणाली(जीआईएस) का दैनिक जीवन में उपयोग विषय पर पीपीटी के माध्यम से व्याख्यान दिया गया। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता दिलीप सहायक प्राध्यापक भूगोल, वल्लभाचार्य कॉलेज महासमुंद ने भौगोलिक सूचना प्रणाली का जीवन में किस प्रकार से उपयोग होता है, उसके बारे में सभी को पीपीटी के के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि यह कम्प्यूटर आधारित आंकड़ा विश्लेषण की नवीनतम तकनीक है, जिसके द्वारा मानव विकास की विभिन्न समस्याओं की पहचान कर उसका समाधान प्रस्तुत करने की भूगोल विषय में नवीनतम उपाय ंहै। इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया कि सुदूर संवेदन का उपयोग करके किस प्रकार जिले में भूमि उपयोग का जियो रिफ्रेशिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसमें किसी भी भूखण्ड का अक्षांश और देशांतरी विस्तार अंकित कर नया भूमि रिकार्ड किस प्रकार तैयार करते हैं। इस मौके पर पंकज भोई, एमएस वर्मा व अन्य रहे।