सवाई माधोपुर के खंडार इलाके में मंगलवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया। यहां बरनावदा स्थित सांप खांड पुलिया पर एक पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर घायल हो गए। खंडार थाना SI श्याम सुंदर ने बताया कि मंगलवार शाम को स्थानीय लोगों ने वरनावदा पुलिया पर एक एक्सीडेंट होने की सूचना मिली। इसके बाद खंडार थाना पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची। यहां पहुंचकर पुलिस ने सभी घायलों को खंडार अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में बाइक सवार हरिमोहन (48) पुत्र श्रीनारायण निवासी बिचपुरी की मौत हो गई। वहीं पिकअप में सवार मजदूरी करने आए सहारिया जाति के 1 व्यक्ति की मौत हो गई।
वहीं पिकअप में सवार मजदूरी करने आए रूपसिंह, बृजमोहन सहारिया सहित 3 लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इनका इलाज जारी है। SI श्यामसुंदर ने बताया कि बाइक खंडार से बालेर और पिकअप बालेर से खंडार जा रही थी। इसी दौरान बालाजी के पास दोनों की भिड़त हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। सभी घायल एक दूसरे को नहीं जानते है।