नकली शराब बेचते 3 तीन गिरफ्तार:शराब की दुकान पर आबकारी विभाग की कार्रवाई, 8 कार्टन नकली अंग्रेजी शराब जब्त

सिरोही में आबकारी विभाग ने शराब की दुकान पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर आठ कार्टन नकली शराब व एक स्कार्पियो गाड़ी को जब्त किया है। आबकारी आयुक्त उदयपुर शिवप्रसाद मदन और अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोधपुर जोन की सीमा कविया के मार्गदर्शन में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सहायक आबकारी अधिकारी राजसमंद विकास कुमार के नेतृत्व में रविंद्र प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक आबूरोड ने कंपोजिट मदिरा की दुकान डेरना के निरीक्षण के दौरान मदिरा दुकान व स्वीकृत गोदाम से 8 कार्टून नकली अंग्रेजी शराब से भरे बरामद हुए। 35 कार्टून बियर के कैन अवधिपार पाये गए। दुकान पर मौजूद सेल्समैन ने पूछताछ करने पर बताया कि दुकान पर नक़ली शराब दुकान संचालनकर्ता देवप्रकाश भँवरिया उर्फ़ नाथूराम व गोविंद सिंह सप्लाई करते हैं। कार्रवाई की भनक लगते ही दुकान संचालक देव प्रकाश व गोविंद सिंह फ़रार हो गये। जिसकी सूचना मिलने पर ज़िला आबकारी अधिकारी पाली विनोद वैष्णव, बालकृष्ण शर्मा आबकारी निरीक्षक सुमेरपुर व दौलत सिंह प्रहाराधिकारी आबकारी निरोधक दल पाली की सहायता से जाड़न टोल प्लाजा के पास से स्कॉर्पियो वाहन संख्या RJ 21 UF 0044 से दस्तयाब किया, जिसे आबकारी टीम सिरोही को सुपुर्द कर आबूरोड लाया गया। जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर नकली शराब अजमेर से आबूरोड सप्लाई करना बताया है। इन आरोपियों से अवैध शराब फैक्ट्री का भी पता लगाया जा रहा है। जिससे और भी खुलासे संभव है, उक्त कार्रवाई में देव प्रकाश भंवरिया उर्फ नाथुराम पुत्र पांचाराम जाट निवासी जाटो का वास मेड़तासिटी ज़िला नागौर, भंवर सिंह पुत्र रतन सिंह रावणा निवासी टीबडी जिला ब्यावर व विक्रम सिंह पुत्र शिव सिंह राजपृत निवासी पिपाड़ा जिला ब्यावर को गिरफ्तार किया तथा मुख्य सप्लायर गोविंद सिंह पुत्र घिसू सिंह निवासी अजमेर व अनुज्ञाधारी भंवरसिंह की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। इस कार्रवाई में आशीष शर्मा आबकारी निरीक्षक सिरोही, देवाराम प्रहराधिकारी आबूरोड, लेखराज गहलोत प्रहाराधिकारी सिरोही तथा चक्रवर्ती सिंह प्रहराधिकारी राजसमंद मय आबकारी निरोधक दल का विशेष सहयोग रहा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *