बीजेपी सरकार भी अब ग्रामीण लोगों की समस्याओं को मौके पर ही दूर करने के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार की तरह प्रशासन गांवों की ओर अभियान चलाने जा रही है। हालांकि यह सप्ताह भर का अभियान रहेगा। यह 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक रहेगा।
इस अभियान के तहत पंचायत समिति मुख्यालय पर शिविर लगाए जाएंगे। सरकार ने इसका नाम सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांवों की ओर अभियान रखा है। इसको लेकर कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है। कलेक्टर ने बताया कि प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह 2024 के तहत प्रशासन गांवों की ओर अभियान का आयोजन किया जाएगा। अभियान में जिले में 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर प्रशासन गांवों की ओर शिविर आयोजित किए जाएंगे। सहायक निदेशक लोक सेवाएं जावेद अली ने बताया कि कैंपों में आमजन की जनसुनवाई कर प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण किया जाएगा। कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को दिए निर्देश
उन्होंने बताया कि संपर्क पोर्टल एवं केंद्र सरकार के सीपीग्राम पोर्टल से प्राप्त लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं की तत्काल प्रदायगी सुनिश्चित की जाएगी। सहायक निदेशक ने बताया कि कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को शिविर प्रभारी नियुक्त कर आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए है। निवाई, पीपलू से होगी शुरुआत
कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने बताया कि 19 दिसंबर को निवाई, पीपलू, 20 को टोंक, मालपुरा एवं 23 दिसंबर को देवली एवं उनियारा में कैंपों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि शिविर के नोडल अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी प्रभारी एवं विकास अधिकारी सह प्रभारी होंगे।