अवैध कोयले के कारोबार से मालामाल हो रहे माफिया, प्रषासन मौन

अवैध कोयले के कारोबार से मालामाल हो रहे माफिया, प्रषासन मौन
बिजुरी।
बिजुरी नगर कोयला खदानों की नगरी मानी जाती है, जहां एसइसीएल की कई खदानों से रोजाना हजारों टन कोयला का उत्पादन किया जा रहा है। बावजूद अब यहां पर स्थित एक नाले पर कुछ बाहरी कोयला माफियाओं की नजर जम गई है, जो कानून से बेखौफ शाम होते ही विस्फोटकों का इस्तेमाल करते हुए जेसीबी से कोयले की निकासी कर रहे हैं। साथ ही कोयला का ढेर न लगे सुबह सुबह आसपास के ईंट भट्ठों तक उसे पहुंचा खपत कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यहां कोई अलग-अलग शहरो के कोयला खनन माफिया अपने शागिर्दो जो स्थानीय नगर क्षेत्र से जुड़े हैं के साथ मिलकर कोयला का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। बताया जाता है कि यहां से उत्खनित कोयले को वाहनों के माध्यम से अंतरराज्यीय व्यवसाय के रूप में बिकवाली करेंगे। वहीं कोयला के नियमित खनन से नाला का सम्बंधित स्थल अब ओपन कास्ट जैसा दिखने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कैसा खनन काम है जिसे रोकने न तो स्थानीय पुलिस और ना ही एसइसीएल के अधिकारी सामने आ रहे हैं। अवैध खनन वाले स्थल पर अब इतना गहरा खाईनुमा स्थल बन गया है कि यहां मवेशियों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। वैसे तो इस नाले पर पूर्व में भी छुटभैया माफिया कभी कभी कोयला खनन का काम कर लिया करते थे, लेकिन यहां अब तक बड़े कोयला खनन माफियाओं की इंट्री हो चुकी है, जो नियमित शाम से रातभर मशीनरी का उपयोग कर कोयले का खनन कर रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *