छत्तीसगढ़ में हजारों बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ गई है। दरअसल, शासन स्तर से उन्हें काम से निकाले जाने का अल्टीमेटम जारी कर दिया गया है। इस अल्टीमेटम के बाद नौकरी और समायोजन की मांग लेकर हजारों की संख्या में शिक्षक अंबिकापुर से रायपुर तक पदयात्रा निकाल रहे हैं। शिक्षकों की ये पदयात्रा सोमवार रात कटघोरा पहुंची। कड़ाके की ठंड के बीच शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की है। बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों का कहना है पिछले 14 महीनों से वो अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में उन्हें नौकरी से निकालने का सरकारी फरमान सही नहीं है। शिक्षकों ने बताया रायपुर पहुंचकर वो मुख्यमंत्री को को अपनी समस्या से अवगत कराएंगे। दो दिन बाद ये शिक्षक बिलासपुर पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से रायपुर के लिए कूच करेंगे।