आगामी 24 दिसंबर को जिले में विद्यार्थियों के लिए ओलम्पियाड परीक्षा आयोजित होगी। इसे लेकर मंगलवार को नेपानगर क्षेत्र के ग्राम अंबाड़ा स्थित संकुल केंद्र में क्षेत्र की सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों के प्रधान पाठक, हाई स्कूल प्राचार्य के साथ बैठक हुई। जन शिक्षक संदीप जैस्वाल ने बताया अंबाड़ा संकुल केंद्र में प्राथमिक, माध्यमिक स्कूल के प्रधान पाठक, हाई स्कूल प्राचार्य के साथ बैठक हुई। बैठक में 24 दिसंबर को आयोजित होने वाली ओलम्पियाड परीक्षा को लेकर निर्देश दिए गए। शिक्षक, प्रधान पाठक इसकी तैयारी करेंगे। वहीं कक्षा तीसरी से आठवीं तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा को लेकर चर्चा हुई। अपार आईडी जल्द बनाने को कहा
बैठक में सभी प्रधान पाठक, प्राचार्य से कहा गया कि इन दिनों विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने का काम चल रहा है। यह काम जल्द से जल्द कराया जाए। जिन विद्यार्थियों के आधार अपडेट नहीं हैं उनके आधार अपडेट कराने को कहा गया है। बैठक में प्रधान पाठकों ने कई सवाल भी किए जिसके जन शिक्षक ने जवाब दिए।