खंडवा में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने मंगलवार को एक गैस गोदाम पर दबिश दी। लगातार ग्राहकों की शिकायत के बाद पहुंचे अधिकारी ने कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि महिला संचालिका ने लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन किया है। विभाग ने पुलिस से शिकायत कर संचालिका के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम में मामला दर्ज कराया। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि एचपी गैंस एजेंसी किल्लौद की प्रौपराइटर कविता अग्रवाल द्वारा गैस वितरण एजेंसी में कुल 6127.8 किलो गैस भंडारण पाया गया। जबकि लाइसेंस के मुताबिक, 5 हजार किलो गैस भंडारण की अनुमति है। इस हिसाब से 11 क्विंटल से ज्यादा गैस अवैध रूप से पाई गई। गोदाम में कुल 12 लाख 46 हजार 378 रुपए की गैस सिलेंडर का बेइमानी से दुर्विनियोग कर अनियमितता करना पाया गया। ग्राहकों से भी व्यवहार ठीक नहीं रहता था। संचालिका कविता पति योगेश अग्रवाल निवासी किल्लौद के खिलाफ एफआईआर कराई है।