देवास में भोपाल रोड पर जामगोद के पास मंगलवार शाम एक बस सड़क किनारे खंती में उतर गई। हालांकि, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस इंदौर से भोपाल की ओर जा रही थी। एक महिला को मामूली चोट जानकारी के मुताबिक न्यू रॉयल स्टार यात्री बस मंगलवार शाम करीब 6 बजे यात्रियों को लेकर इंदौर से भोपाल की तरफ जा रही थी। इसी दौरान शहर से 10 किलोमीटर दूर जामगोद के समीप किसी वाहन को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और बस सड़क किनारे खंती में उतर गई। हादसे में एक महिला को मामूली चोट लगी है। जबकि बस में सवार अन्य सभी यात्री सुरक्षित है। पुलिस के पहुंचने तक यात्री दूसरे बस से रवाना हो गए हादसे की सूचना के बाद बीएनपी पुलिस घटना स्थल पहुंची तब तक बस में सवार सभी यात्री अन्य दूसरी बस से भोपाल के रवाना हो चुके थे। थाना प्रभारी अमित सौलंकी ने बताया कि किसी वाहन को बचाने में यात्री बस सड़क से नीचे उतर गई थी सभी यात्री सुरक्षित है।