इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में बैठक:तिल चतुर्थी महोत्सव 17 से 19 जनवरी तक, सवा लाख लड्डुओं का लगेगा भोग

खजराना गणेश मंदिर पर परंपरागत तिल चतुर्थी महोत्सव 17 से 19 जनवरी तक धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान मंदिर के भक्त मंडल की ओर से तिल-गुड़के सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।महोत्सव का शुभारंभ 17 जनवरी को कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीषसिंह एवं निगमायुक्त शिवम वर्मा सुबह 10 बजे ध्वजा पूजन के साथ करेंगे और भक्तों के लिए निर्मित सवा लाख लड्डुओं के प्रसाद वितरण का शुभारंभ भी करेंगे। मंगलवार को मंदिर प्रबंधन समिति की कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में भक्त मंडल की ओर से अरविंद बागड़ी, कुलभूषण मित्तल कुक्की और बालकिशन छावछरिया बल्लू भैया आदि ने तिल-गुड़ के सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाने का संकल्प व्यक्त किया। बैठक में निगमायुक्त एवं मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव शिवम वर्मा, अतिरिक्त कलेक्टर ज्योति शर्मा, डीसीपी अमरेन्द्रसिंह, मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट, पं. जयदेव भट्ट एवं पं. सुमित भट्ट तथा भक्त मंडल की ओर से अरविंद बागड़ी, कैलाश पंच, पार्षद पुष्पेन्द्र पाटीदार, नितिन तोतला, आलोक जैन, वासुदेव पाटीदार, राजाराम उस्ताद एवं मंदिर से जुड़े अन्य लोग भी उपस्थित थे। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा अभी से समुचित कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने महोत्सव के दौरान भक्तों की सुविधाओं के लिए सड़क, बिजली, साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल,प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन एवं वाहनों के पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं पर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। शुभारंभ समारोह में मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े अन्य सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया कि महोत्सव के दौरान मंदिर पर आकर्षक पुष्प एवं विद्युत सज्जा भी की जाएगी। मालवा का प्रख्यात मेला होने के कारण दूर-दूर से श्रद्धालु इस मेले में आते हैं। महोत्सव में पहले दिन तिल-गुड़ के सवा लाख लड्डुओं तथा अन्य दो दिनों में भी अलग-अलग किस्म के अनाज के लड्डुओं का भोग खजराना गणेश के समर्पित किया जाएगा। महोत्सव के तीनों दिन भक्त मंडल की ओर से नवनिर्मित दौलतराम छावछरिया प्रवचन सभागृह में भजन संध्या के आयोजन भी होंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *