शाजापुर में भैरू महाराज के पूजन को लेकर विवाद:महिलाओं ने जताई आपत्ति, हिंदू समाज के लोग नए ट्रक की पूजा करने पहुंचे थे

शाजापुर नगर में मंगलवार शाम 9 से 10 बजे के बीच चौबदारवाड़ी क्षेत्र में स्थित भैरव महाराज के स्थान पर नए ट्रक की पूजा करने के दौरान सामने रहने वाले धर्म विशेष परिवार की महिलाओं ने आपत्ति जताई और इसका विरोध किया। महिलाओं के विरोध की जानकारी लगते ही वहां बड़ी संख्या में हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और ढोल ढमाके के साथ वहां महाआरती की। विवाद की स्थिति बनते देख इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। नगर के दायरा क्षेत्र के चौबदारवाड़ी के कॉर्नर पर भेरू महाराज का ओटला बना है। यहां पर कुछ युवा नए वाहन लेकर पूजन करने के लिए पहुंचे थे। जब वे पूजन कर रहे थे तो इसके सामने रहने वाले धर्म विशेष के परिवार की महिलाओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए विरोध किया। जब युवकों ने पूजा करने की बात कही तो यहां पर विवाद की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। इधर, मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के पदाधिकारी और सदस्य कोतवाली थाने पहुंचे। यहां पर मामले को लेकर शिकायती आवेदन दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन और हिंदू समाजजन दायरा क्षेत्र में स्थित उक्त भैरू महाराज के मंदिर पहुंचे। यहां पर सभी ने सामूहिक रूप से पूजन करने के बाद महाआरती और हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया। बड़ी संख्या में यहां पुलिस बल तैनात है और स्थिति शांतिपूर्ण है। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि मामले में शिकायती आवेदन मिला है। इसकी जांच की जा रही हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *