LRD कंपनी की एक बस ग्वालियर से चलकर जो कैलारस तक जाती है। इस बस में बस कंडक्टर ने मंगलवार शाम कुछ सवारियों से जौरा कैलारस तक का किराया ले लिया, लेकिन मुरैना में जाकर एक कॉर्नर में बस खड़ी कर दी। विरोध करने पर सवारियों के साथ अभद्रता की। सवारी ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर दर्ज करवाई है। जौरा कस्बा निवासी दिनेश जैन ने बताया कि वे ग्वालियर से LRD कंपनी की बस क्रमांक- MP-41 ZF6096 मैं बैठकर जौरा जा रहे थे। उनके साथ में अन्य सवारियां भी बस में बैठी थीं। कुछ यात्री जौरा जा रहे थे, कुछ कैलारस जा रहे थे। मुरैना में आकर एक जगह बस का 15 मिनट का स्टॉपेज रहता है। जब बस रुकी तो दिनेश बस से उतरकर कुछ दूर खड़े हो गए। इसी दौरान बस बस वहां से चली गई। बस में उनका बैग रखा था, जिसमें कीमती सामान रखा था। बस को न देख कर वे घबरा गए, सूचना तुरंत पुलिस की हंड्रेड डायल को दी। 100 डायल पुलिस ने जब बस का पता किया तो बस मुरैना के जौरा रोड पर एक तरफ खड़ी थी। आधा दर्जन यात्री बस कंडक्टर व ड्राइवर से पूछने लगे कि जौरा तक का किराया लिया तो मुरैना में क्यों उतार दिया? लेकिन बस के कंडक्टर-ड्राइवर ने उनकी बात नहीं सुनी। इसके बाद यात्रियों ने बस से अपना सामान निकाला और कोतवाली थाने पहुंच ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया।