जयपुर एयरपोर्ट ने तोड़े सारे रिकॉर्ड:नवंबर में 5.60 लाख रहा यात्रीभार, एयर ट्रैफिक मूवमेंट में हुई बढ़ोतरी

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस साल नवंबर में जयपुर एयरपोर्ट पर 5 लाख 60 हजार यात्री भार दर्ज हुआ। जो इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही जयपुर एयरपोर्ट का नवंबर में एयर ट्रैफिक मूवमेंट बढ़कर 4 हजार 548 के उच्चतम शिखर पर पहुंच गया है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान के सबसे बड़े इंटरनेशन जयपुर एयरपोर्ट पर नवंबर 2024 में यात्री भार में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस साल नवम्बर में 5 लाख 60 हजार से ज्यादा यात्रियों का जयपुर एयरपोर्ट पर फुटफॉल रहा है। जो नवंबर 2023 की तुलना में लगभग 17 प्रतिशत से अधिक है। इसमें 5 लाख 13 हजार घरेलू यात्री शामिल है। जबकि 44 हजार से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय यात्री शामिल हैं। इसके साथ ही नवंबर 2024 में जयपुर एयरपोर्ट का एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम) भी 4,548 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं अंतर्राष्ट्रीय एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम) नवंबर 2023 की तुलना में नवंबर 2024 में 68% बढ़ गया है। देश के टॉप 10 में शामिल जयपुर एयरपोर्ट इससे पहले ३ दिसम्बर को जयपुर एयरपोर्ट देश के टॉप 10 एयरपोर्ट्स में भी शामिल हुआ था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी रैंकिंग में जयपुर एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट्स की लिस्ट में दसवें स्थान पर रहा है। रैंकिंग में जयपुर एयरपोर्ट में लखनऊ गोवा और गुवाहाटी जैसे शहरों को पीछे छोड़ दसवीं रैंक हासिल की है। ऐसे में आने वाले टूरिस्ट सीजन में बढ़ते यात्री भार को देखते हुए जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में और ज्यादा सुधार आने की संभावना है। जयपुर से संचालित हो रही 68 फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल लागू हो गया है। इसके तहत मुंबई के लिए 10 और दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता के यात्रियों को रोजाना 6-6 फ्लाइट्स संचालित हो रही है। इसी तरह अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए रोजाना 5-5 फ्लाइट संचालित की जा रही है। पुणे, चंडीगढ़, इंदौर के लिए रोजाना 3-3 फ्लाइट संचालित होती है। इसी तरह चेन्नई, लखनऊ, उदयपुर, देहरादून के लिए रोजाना 2 – 2 फ्लाइट संचालित की जा रही है। गोवा, सूरत, गुवाहाटी, जोधपुर, बीकानेर, भोपाल, बेलगाम, कुल्लू के लिए 1-1 फ्लाइट संचालित की जा रही है। इस विंटर शेड्यूल में जयपुर एयरपोर्ट से देश के 21 शहरों के लिए 61 घरेलू और 6 विदेशी शहरों के लिए रोजाना 7 फ्लाइट संचालित हो रही है। 84 इंटरनेशनल फ्लाइट का होगा संचालन जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट से एयर एशिया बरहाद, एतिहाद एयरवेज, थाई एयर एशिया, एयर अरबिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइस जेट और सलाम एयर जैसी एयरलाइंस कंपनियां जो अब तक 66 साप्ताहिक मूवमेंट (33 अराइवल और 33 डिपार्चर) संचालित कर रही थीं। वह विंटर शेड्यूल के लिए अनुमोदित स्लॉट के अनुसार 84 साप्ताहिक मूवमेंट (42 अराइवल और 42 डिपार्चर) संचालित करने की योजना तैयारी पर काम कर रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *