थाना तरसिक्का की पुलिस ने 580 नशीली गोलियों सहित बाइक सवार युवक को काबू किया है। आरोपी की पहचान जुगराज सिंह निवासी लोहका, तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को अड्डा टांगरा से थोड़ा आगे दाना मंडी के पास पहुंचे तो मंडी वाली साईड पर एक व्यक्ति बिना नंबरी बाइक पर सवार होकर किसी की प्रतीक्षा कर रहा था। जिसने अपने बाइक पर एक पॉलिथीन लटकाया हुआ था। तालाशी लेने पर 580 नशीली गोलियां बरामद की। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।